गिरडीह, जून 1 -- बगोदर में बैलेट पेपर से हुआ वन बचाव समिति का चुनाव वन बचाव समिति के सदस्यों ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सह सचिव के लिए किया मतदान भुवनेश्वर महतो अध्यक्ष, गायत्री देवी उपाध्यक्ष व सह सचिव चुने गए रामदेव महतो बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के अड़वारा पंचायत अंतर्गत तुकतुको एक ऐसा गांव है जहां जंगल की रखवाली के लिए स्थानीय लोग सजग रहते हैं। इसके लिए वन बचाव समिति यहां सक्रिय है और उनके सदस्यों के द्वारा ही जंगल की रखवाली के लिए रोज पहरेदारी की जाती है। पहरेदारी करनेवालों में महिला सदस्य भी होते हैं। 35 साल पूर्व गठित वन बचाव समिति का पुर्नगठन हर तीसरे साल में होता है। रविवार को यहां वन बचाव समिति का पुर्नगठन किया गया। पंचायत चुनाव की तर्ज पर बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव हुआ। वन कर्मियों की उपस्थिति में वन बचाव समिति के सदस्यो...