गिरडीह, जनवरी 2 -- बगोदर। मिर्ची की खेती कर एक शख्स ने अपने जीवन में आर्थिक मिठास लाने का प्रयास किया है। एक एकड़ भू-भाग में शख्स के द्वारा मिर्ची के 30 हजार पौधें लगाए गए हैं। पौधों से फल निकलना भी शुरू हो गया है। दैनिक खान-पान में उपयोग की जाने वाली मिर्ची के अलावा शिमला मिर्च के भी पौधे लगाए गए हैं। दोनों पौधों से मिर्च निकलना शुरु हो गया। ऐसे भूमि में खेती की गई है जो 40 साल से बंजर पड़ा हुआ था। साथ ही उस जमीन का उपयोग स्थानीय युवकों के द्वारा फूटबॉल मैदान के रूप में किया जाता था। आधुनिक तकनीक से उसके द्वारा मिर्ची की खेती की गई है। ड्रिप इरिगेशन जिसे हिन्दी में टपक सिंचाई जो कि एक आधुनिक और कुशल तरीका है, उस विधि से खेती की गई है। जिस शख्स के द्वारा खेती की गई है उसका नाम जितेन्द्र कुमार महतो हैं। उन्होंने बताया कि हजारीबाग के एक रिश...