गिरडीह, अक्टूबर 23 -- बगोदर, प्रतिनिधि। झारखंड में प्रतिबंध के बावजूद बगोदर में धड़ल्ले से अवैध रूप से लॉटरी का धंधा हो रहा है। इस धंधे में दर्जनों लोग हैं। सुबह से शाम तक लॉटरी टिकट की खरीद - बिक्री बस स्टैंड परिसर में खुलेआम होती है। इस धंधे में शामिल लोग तो मालामाल हो रहे हैं मगर टिकट की खरीदारी करनेवाले कंगाल हो रहे हैं। जानकार बताते हैं कि प्रत्येक दिन सिर्फ बगोदर बाजार में एक लाख रुपए से भी अधिक के लॉटरी टिकट की खरीद - बिक्री होती है। स्थानीय दुकानदार, वाहन चालक, मजदूर, बेरोजगार युवक आदि के द्वारा करोड़पति बनने के ख्याल से लॉटरी टिकट की खरीदारी की जाती है और वे धीरे-धीरे इस फेर में जमा पूंजी भी गंवा बैठते हैं। जानकार बताते हैं कि बगोदर नीचे बाजार के दो और सरिया रोड के दो धंधेबाज इस धंधे में जुटे हुए हैं। वैसे टिकट की बिक्री करने के ...