गिरडीह, अक्टूबर 22 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र में 18 घंटे के अंदर हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई है। इसमें एक घटना को परिजनों के द्वारा संदिग्ध बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी कर शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया दिया है। घटना के बाद पीड़ित परिजनों की दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई । पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने पीड़ित परिजनों से मिलकर हिम्मत बंधाते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। पहली घटना नेशनल हाईवे पर जबकि दूसरी घटना तिरला मोड़ - कुसमरजा रोड की है। 19 अक्टूबर को रात्रि 9 बजे के करीब नेशनल हाईवे के बीस माइल के पास सड़क दुघर्टना में थाना क्षेत्र के अलगडीहा गांव निवासी गजाधर मंडल उर्फ गाजो सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वे बाइक पर सवार होकर अटका से ब...