गिरडीह, नवम्बर 22 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र में शनिवार अहले सुबह हुई अगलगी की घटना में दो दुकानें पूरी तरह से जल गई जबकि एक दुकान को जलने से बचा लिया गया। जिन दो दुकानों में आग लगी थी उसमें एक कपड़ा जबकि एक फल की दुकान शामिल है जबकि खाजा की तीसरी दुकान को आग की लपटें अपनी आगोश में लेने वाला ही था कि समय रहते लोगों ने आग को फैलने से रोक दिया। अगलगी की इस घटना में 5 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जली है जबकि पिछले साल ही सौंदर्यीकरण किए गए बगोदर टॉउन हॉल भी आग की चपेट में आ गया था। इससे उसकी खूबसूरती अब बदसूरती में बदल गई है। बगोदर बाजार अंतर्गत पुरानी जीटी रोड के टॉउन हॉल के पास स्थित फुटपाथी दुकानों में आग लगी थी। इससे दुकानों में रखी सामग्री जलकर राख हो गई है। बताया जाता है कि सुधांशु कुमार की कपड़ा दुकान एवं रुपेश कुमार की फल...