गिरडीह, अगस्त 19 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर विधानसभा क्षेत्र के बिरनी प्रखंड अंतर्गत धर्मपुर गांव के रहनेवाले सीआईएसएफ जवान संजय कुमार मुर्मू जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से 14 अगस्त को शहीद हो गए थे। तिरंगा में लिपटे शहीद जवान का पार्थिव शरीर रविवार रात में रांची से पैतृक गांव धर्मपुर ले जाया जा रहा था। इसकी सूचना विहिप और बजरंग दल को पूर्व में मिल गई थी। शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए दोनों संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में बगोदर चौक पर जुटे। जैसे ही शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा, माहौल गमगीन हो गया। अश्रुपूरित आंखों से शहीद जवान के पार्थिव शरीर पर लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस बीच शहीद जवान संजय मुर्मू अमर रहे और भारत माता की जय के नारे लगाए। मौके पर उपस्थित विहिप के विवेक भागवत एवं बजरंग दल क...