गिरडीह, जनवरी 7 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड क्षेत्र की दीवारों पर इनदिनों जनमुद्दे लिखे नजर आ रहे हैं। लाल‌ रंग से लिखे जनमुद्दों में किसान, छात्र, मजदूर से लेकर आमजनों के हक-अधिकार की बातें लिखी हुई है। जिसमें सहारा का पैसा वापस करो, मनरेगा को खत्म करने का साजिश बंद करो, झारखंड के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति की राशि पर रोक क्यों, केंद्र व राज्य सरकार जवाब दो, पंचायतों की राशि पर रोक क्यों, केंद्र सरकार जवाब दो, नाइजर में अपह्वत प्रवासी मजदूरों को रिहा करो और सकुशल वतन वापसी की गारंटी करो सरीखे नारे लिखे हुए हैं। उपरोक्त नारे शहीद विधायक महेंद्र सिंह के शहादत दिवस को लेकर भाकपा माले के द्वारा लिखे गए हैं। उपरोक्त नारों के साथ शहादत दिवस कार्यक्रम में बगोदर चलें लिखे गए हैं। बता दें कि बगोदर के विधायक रहे महेंद्र सिंह का शहादत दिवस...