गिरडीह, जून 13 -- बगोदर, प्रतिनिधि। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर गुरुवार को बगोदर में धावा दल द्वारा बगोदर क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों, होटलों, ढाबों आदि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सरिया रोड स्थित तलेबर होटल एवं मंडल भोजनालय से तीन नाबालिग बच्चों को बाल श्रम कराते हुए पाया गया। बच्चे कप-प्लेट धोने एवं साफ-सफाई जैसे कार्यों में लगे हुए थे। तत्काल प्रभाव से उन्हें कार्य से मुक्त कराकर बाल कल्याण समिति, गिरिडीह के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस रेस्क्यू अभियान का नेतृत्व श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी श्री बसंत महतो ने किया। उनके साथ बगोदर थाना से मनोज कुमार यादव, जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन के सहयोगी संगठन बनवासी विकास आश्रम के समुदाय स्तरीय कार्यकर्ता, किसान कुमार, उदय कुमार सोनी, रुपा कुमारी, जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन समन्वयक उत्तम कु...