गिरडीह, सितम्बर 18 -- बगोदर, प्रतिनिधि बगोदर में भाजपा के द्वारा पीएम मोदी का जन्म दिवस खास तरीके से मनाया गया। बगोदर बस स्टैंड परिसर स्थित पार्टी कार्यालय के पास बुधवार रात में भाजपा नेता आशीष कुमार उर्फ बोर्डर के नेतृत्व में मनाए गए पीएम मोदी के जन्म उत्सव पर भाजपा कार्यकर्ता समय सिंह की 95 वर्षीय दादी गोदावरी देवी के द्वारा केक कटवाया गया। इस बीच जमकर आतिशबाजी की गई एवं लोगों के बीच मिठाईयां बांटी गई। इसमें खास बात यह भी रही कि पीएम का जन्म दिन मनाने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता मोदी का मुखौटा पहने हुए थे। इससे यहां हर कार्यकर्ता पीएम मोदी नजर आ रहे थे। मौके पर भाजपा नेता बोर्डर ने कहा कि गरीब के घर जन्म लेनेवाले पीएम मोदी भारत की आन-बान और शान हैं। उन्होंने न सिर्फ देश का चौतरफा विकास किया है बल्कि विदेश नीति को लेकर विदेशों में भी उनका डं...