गिरडीह, नवम्बर 22 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर बाजार में एक बार फिर अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है। प्रशासन के द्वारा एनाउंस कराकर अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह के अंदर ठेला-खोमचा हटा लिए जाने का निर्देश दिया गया है। इस बीच नहीं हटाए जाने पर प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की जाएगी। सीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि अतिक्रमणकारियों ने बाजार की सूरत बिगाड़ कर रख दी है। अतिक्रमणकारियों के द्वारा जैसे-तैसे ठेला-खोमचा लगा कर रखा जाता है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि रोड किनारे जमीन का अतिक्रमण कर ठेला-खोमचा लगानेवाले सहित तमाम फुटपाथी दुकानों को हटाया जाएगा। इधर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन के द्वारा बगोदर बाजार में किए गए अनाउंस से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि बगोदर बाजार में अतिक्रमण के खिला...