गिरडीह, फरवरी 25 -- बगोदर, प्रतिनिधि। प्रशासन के द्वारा बगोदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। प्रशासन के द्वारा इसके लिए पहल की जा रही है। फिलहाल प्रशासन के द्वारा अतिक्रमणकारियों को स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। यह अल्टीमेटम सोमवार को 10 बजे दिया गया है और यह अवधि आज मंगलवार को 10 बजे पूरा हो रहा है। इस बीच स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर प्रशासन के द्वारा बुलडोजर चलाया जा सकता है। इस निमित एसडीएम संतोष कुमार गुप्ता, बीडीओ निशा कुमारी, सीओ मुरारी नायक, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव आदि सोमवार को पुराने जीटी रोड बगोदर बाजार में भ्रमण कर अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी है। इसके अलावा ध्वनि यंत्र के माध्यम से भी अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन के द्वारा प्रचार - प्रसार कराया गया ...