गिरडीह, फरवरी 28 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर भी चला। इस बीच कई दुकानों को बुलडोजर से ढ़ाह दिया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व सीओ मुरारी नायक और थाना प्रभारी विनय कुमार यादव कर रहे थे। बता दें कि प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत 25 फरवरी को की गई थी। अतिक्रमण हटाने के पूर्व अतिक्रमणकारियों को प्रशासन के द्वारा 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था। इस बीच अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर प्रशासन के द्वारा बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की गई थी। इसके बाद अतिक्रमणकारियों के द्वारा अपनी दुकानों को स्वयं से हटाया जा रहा था। इस बीच 26 फरवरी को शिवरात्रि के कारण अभियान रूक गया था। इस बीच कई दुकानों को हटाया नहीं गया...