गिरडीह, मई 31 -- बगोदर, प्रतिनिधि। चंडीगढ़ के प्राचीन कला केंद्र विश्वविद्यालय के सीनियर छात्र - छात्राओं को बगोदर स्थित अनोखे शिव मंदिर हरिहरधाम काफी पसंद आया है। प्रकृति की खूबसूरत वादियों के बीच 65 फीट ऊंचा शिव लिंगाकार इस मंदिर के आकार को उन्होंने पेंटिंग के जरिए उकेरा है। यानी मंदिर की तस्वीर को पेंटिंग से बनाया गया है। टीम के द्वारा इसके लिए कार्ड बोर्ड साथ लाया गया था। कार्ड बोर्ड में ही मंदिर की तस्वीर को उकेरा जा रहा था। इसके लिए चंडीगढ़ से शनिवार को सीनियर छात्र - छात्राओं की एक टीम हरिहरधाम मंदिर पहुंची थी। टीम में शामिल छात्र - छात्राओं ने कहा कि उनके द्वारा घूम- घूमकर प्राकृतिक खूबसूरती को पेंटिंग के माध्यम से उकेरा जाता है। इसी क्रम में टीम यहां पहुंची और मंदिर की आकृति को पेंटिंग से उकेरा गया। बताया कि मंदिर सहित प्रकृति की...