गिरडीह, नवम्बर 19 -- बगोदर, प्रतिनिधि। जिप सदस्य दुर्गेश कुमार ने मंगलवार को गिरिडीह पहुंचकर डीसी को मांग पत्र सौंपा है। इसके माध्यम से पश्चिम जिला परिषद क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों, सार्वजनिक स्थलों और जंगल प्रभावित क्षेत्रों में कुल 28 जगहों पर हाई मास्ट लाईट लगाए जाने की मांग की गई है। बगोदर प्रखंड के पंचायत जरमुने पश्चिमी के ग्राम सोनतुरपी अंतर्गत सुखदेव पंडित समाधि स्थल, जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत के ग्राम जरमुन्ने शिव मंदिर के पास, जरमुन्ने पूर्वी के ग्राम मंझिलाडीह चैती दुर्गा मंदिर परिसर में, ट्रामा सेंटर अस्पताल जाने वाले रास्ता में नहर पर, बगोदर थाना परिसर में, धरगुल्ली के सोधि चौक मंदिर के पास, धरगुल्ली अंतर्गत घंघरी यादव टोला में तालाब के बगल में, पंचायत मुंडरो के फुटानी चौक में, मुंडरो के ग्राम मुंडरो शिव मंदीर के पास, अड़वार...