गिरडीह, अक्टूबर 11 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर के बेटा ने कमाल किया है। उसकी कामयाबी का डंका विदेश में बजा है। यूसीएल कॉलेज लंदन में उसका चयन हुआ है। जिस युवक की बात कर रहे हैं उसका नाम रोनित कुमार सिंह है तथा वह बगोदर प्रखंड क्षेत्र के मुंडरो का रहनेवाला है। उसकी सफलता से परिवार में उत्साह का माहौल है। रोनित एवं उसके परिजनों को शुभचिंतकों एवं रिश्तेदारों के द्वारा बधाई दी जा रही है। उसके पिता ललन सिंह रांची में रहते हैं तथा सरकारी कांट्रेक्टर हैं जबकि मां रुसी सिंह गृहिणी है। रोनित के पिता ललन सिंह ने बताया कि लंदन स्थित यूसीएलए कॉलेज में ग्रेजुएशन में नामांकन के लिए उसका चयन हुआ है। पॉलिटिक्स में इंटरनेशनल रिलेशनशिप में रोनित ग्रेजुएशन करेगा। उन्होंने बताया कि रोनित का वर्ल्ड रैंकिंग में 9 वां स्थान है। डेढ़ करोड़ रुपए स्कॉलरशिप भी उसे म...