गिरडीह, दिसम्बर 9 -- बगोदर, प्रतिनिधि। रोजी-रोटी की जुगाड़ के लिए पलायन करनेवाले एक आदिवासी प्रवासी मजदूर की गुजरात में मौत हो गई है। मृतक का नाम दिनेश कोल्ह है तथा वह बगोदर प्रखंड के मुंडरो पंचायत के बिहारो के कोल्हरिया टोला का रहनेवाला था। पूर्व मुखिया प्रतिनिधि उमेश मंडल ने बताया कि वह टॉवर लाइन में कार्य करता था। कार्य के दौरान ही वह रविवार को बिजली करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बताया जाता है कि वह अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। उसकी मौत होने से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया जाता है कि गांव के ही ठेकेदार के द्वारा उसे गुजरात ले गया था और टॉवर लाइन में मजदूरी कराई जाती है। मंडल ने कहा है कि निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा बरती ग...