गिरडीह, नवम्बर 24 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के तीन पंचायतों में रविवार को सेवा का अधिकार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। प्रखंड के कुदर, मुंडरो एवं धरगुल्ली पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सबसे अधिक मुंडरो में 222 एवं सबसे कम धरगुल्ली में 93 जबकि कुदर में 188 फॉर्म जमा किए गए। जिसमें बीडीओ निशा कुमारी, सीओ प्रवीण कुमार, प्रमुख आशा राज सहित संबंधित पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा जाति, आवासीय, आय, दाखिल खारिज, भूमि की मापी, वृद्धा पेंशन सहित अन्य को लेकर शिविर में आवेदन सौंपें गए। कुदर पंचायत में 188, धरगुल्ली पंचायत में 93 एवं मुंडरो पंचायत में 222 आवेदन जमा किए गए। जिसका ऑनलाइन कर निष्पादन के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को अग्रसारित किया ...