गिरडीह, जून 10 -- बगोदर। भीषण गर्मी से राहत के लिए रात्रि में छत पर सोना लोगों को भारी पड़ गया है। इसका फायदा उठाकर चोरों ने घरों में लगे ताला को तोड़कर एक लाख रुपए नगदी के अलावा लगभग 4 लाख के सोना-चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। बगोदर थाना क्षेत्र के तिरला पंचायत अंतर्गत डोरियो गांव में सोमवार रात्रि में अज्ञात चोरों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव मंगलवार को घटनास्थल पहुंचे एवं घटना का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। चोरों की शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा है। चोरों ने रेवा नायक, बालेश्वर साव, करिश्मा देवी, देवकी देवी एवं कौशल्या देवी के घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बालेश्वर साव ने बताया कि ग...