गिरडीह, जून 16 -- बगोदर, प्रतिनिधि। तस्वीर में आप देख रहे हैं यह कोई नाली नहीं है और न हीं इसमें पानी बहता है। नाली जैसा दिखने वाला यह एक सड़क का दृश्य है और भी देश का यह अति व्यस्तम सड़क नेशनल हाईवे है। चौंकने की जरूरत नहीं है चूंकि जो दिख रहा है वह वास्तव में नेशनल हाईवे की सड़क का दृश्य है। यदि आप इस तरह की सड़कें नहीं देखें होंगे और मन में देखने की इच्छा जाग गई होगी तब आपको बगोदर प्रखंड क्षेत्र के अटका आना होगा। नेशनल हाईवे के दिल्ली जाने वाली फोर लेन की सड़क पर यह बदहाल दृश्य अटका चौक के पास दिख जाएगा। नाली के रूप में दिख रही यह सड़क इन दिनों सड़क दुघर्टना का सबब बना हुआ है। रफ्तार वाहनों की यहां रफ्तार कम हो जाती है और यदि रफ्तार कम नहीं हुई तब अनियंत्रित होकर वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बनी रहती है। अटका पूर्वी के पंचा...