गिरडीह, नवम्बर 9 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर के सुदूरवर्ती पंचायत के ग्रामीणों के लिए अच्छी खबर है। स्वास्थ्य सुविधा से जुड़ी हुई यह खबर है। ग्रामीणों को प्राथमिक इलाज के लिए अब स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा। इसके लिए प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाके के 6 पंचायतों में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण किया जाएगा। प्रशासनिक स्वीकृति के साथ निर्माण कार्य के लिए टेंडर भी निकाल दिया गया है। प्रत्येक स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण साढ़े 55 लाख रुपए से की होगा। 15 वें वित्त आयोग के स्वास्थ्य प्रक्षेत्र योजना मद से स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए भवनों का निर्माण किया जाएगा। प्रखंड क्षेत्र के बेको पूर्वी, पोखरिया, कुदर, अटका पश्चिमी, देवराडीह एवं चौधरीबांध में स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण किया जाएगा। इन इलाकों के ग्रामीणों के द्वारा लंब...