गिरडीह, जून 15 -- बगोदर, प्रतिनिधि। पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद बगोदर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। चोरों के द्वारा लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। शुक्रवार रात्रि में चोरों ने बगोदरडीह में एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। भुक्तभोगी सुबोध कुमार के द्वारा घटना को लेकर बगोदर पुलिस को लिखित आवेदन दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची एवं मामले की छानबीन में जुट गई है। इस घटना में चोरों को 15 हजार रुपए नगदी सहित लगभग पांच लाख रुपए के जेवर हाथ लगा है। संभावना है कि लकड़ी की सीढ़ी के सहारे छत और फिर छत की सीढ़ी के सहारे आंगन पहुंचकर तीन कमरों में रखे सामान पर चोरों ने हाथ साफ किया है। चूंकि पड़ोसी के घर की लकड़ी की सीढ़ी भुक्तभोगी के घर के सामने पड़ी हुई थी। बताया गया कि दो कमरे बंद थे जबकि तीसरे...