गिरडीह, मई 17 -- बगोदर, प्रतिनिधि। रफ्तार की कहर से 12 दिनों में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतकों में सीआरपीएफ का एक जवान भी शामिल है। सड़क दुघर्टना की यह आंकड़ा 5 मई से 16 मई के बीच की है । इस बीच कुल चार सड़क दुर्घटनाएं हुई है। इसमें तीन दुर्घटना नेशनल हाईवे पर जबकि एक दुर्घटना बगोदर- सरिया रोड की है। 16 मई की रात सरिया रोड के अंबाडीह मोड़ के निकट हुई सड़क दुघर्टना सबसे भयावह है। इस घटना में पति-पत्नी और मासूम बच्चे की मौत हो गई। मई महीने में पहली सड़क दुघर्टना 5 तारीख को नेशनल हाईवे के जीटी रोड लच्छीबागी में हुई थी। शादी समारोह में ढ़ोल बजाकर जा रहे दलित परिवार के एक युवक को अज्ञात गाड़ी ने ठोकर मार दिया था। इससे बिष्णुगढ थाना क्षेत्र के बारा निवासी सुरेंद्र तूरी की मौके पर हीं मौत हो गई थी। इसके...