गिरडीह, जनवरी 16 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड क्षेत्र में मकरसंक्रांति का त्योहार गुरुवार को मनाया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने गुरुवार अहले सुबह स्नान कर मंदिरों में पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात चूड़ा, गुड़ और तिलकुट दान किया गया। शिव मंदिर हरिहरधाम में पूजा-अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या श्रद्धालु पहुंचे हुए थे। दूसरी ओर बगोदर के सुदूरवर्ती क्षेत्र चौधरीबांध पंचायत के डोमन गोलगो गांव में स्थानीय राधा - कृष्ण मंदिर परिसर में मकर संक्रांति मेला के मौके पर आयोजित होने वाले मेला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। श्रद्धालुओं के द्वारा विभिन्न तरह की सामग्रियों की खरीदारी भी की गई। मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष बनवारी सिंह, सचिव भोला सिंह, उपाध्यक्ष धनेश्वर सिंह, पंचायत के मुखिया संजय कुमार यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी...