गिरडीह, नवम्बर 18 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र के अटका अंतर्गत यमुना नगर में सोमवार को हुई सड़क दुघर्टना में साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बिंदेश्वरी यादव (65 साल) के रूप में हुई है। वह बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सबलाडीह के रहनेवाले थे। हजारीबाग झामुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष शंभूलाल यादव के वे चाचा थे। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार बिंदेश्वरी यादव साइकिल से अटका यमुनानगर गए हुए थे। रोड पार कर वे बीज लेने के लिए दुकान जा रहे थे। रोड लगभग वे क्रास कर भी चुके थे। इसी बीच बरही से बगोदर की ओर जा रही एक बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद जीटी रोड के एक लेन पर कुछ ...