गिरडीह, मई 8 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर बाजार के भीड़-भाड़ वाले इलाके से उचक्कों ने बुधवार को दिनदहाड़े एक बाइक की डिक्की में रखे दो लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया। घटना को अंजाम देनेवाले दोनों उचक्कों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस उचक्कों की पहचान और उनकी धर-पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। जानकारी के अनुसार बगोदर थाना क्षेत्र के माहुरी गांव निवासी सुनील कुमार ने बुधवार को बगोदर एसबीआई शाखा से दो लाख रुपए की निकासी की थी। रुपए को बाइक की डिक्की में रखकर वह सब्जी की खरीदारी करने लगे थे। इसी बीच पूर्व से घात लगाए उचक्कों ने बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे रुपए गायब कर दिए। इधर सब्जी की खरीदारी करने के बाद जब वे बाइक के पास गए तो डिक्की खुली देखी। उसमें रखे रुपए गायब थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी विनय...