गिरडीह, अक्टूबर 21 -- बगोदर, प्रतिनिधि। कतरास के रहनेवाले मनोज कुमार सिंह को दीपावली का तोहफा मिला है। नेशनल हाईवे में सामान से भरे बड़ा बैग गिरने के आठ महीने बाद उन्हें वह बैग वापस मिल गया है। इस पूरे मामले में बगोदर प्रखंड के पोखरिया के मुखिया प्रदीप महतो की ईमानदारी देखने को मिली है। दरअसल कतरास के रहनेवाले मनोज कुमार सिंह की बेटी अपने बच्चों और पति के साथ कार पर सवार होकर औरंगाबाद जा रही थी। कार की कैरियर पर कुल चार बैग लदे हुए थे, जिसमें एक बड़ा बैग बगोदर के घाघरा साइंस कॉलेज के पास नेशनल हाईवे पर गिर गया था। इस बीच मुखिया प्रदीप महतो ब्लॉक जा रहे थे। उनकी नजर रोड पर पड़े बैग पर पड़ी तब उन्होंने बैग को उठा लिया। इस बीच बाइक सवार दो युवक भी पहुंचे और मुखिया से यह कहकर बैग लेने की कोशिश करने लगा कि यह उनका बैग है। तब मुखिया ने कहा कि आ...