गिरडीह, दिसम्बर 31 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र में पुलिस 54 घंटे का विशेष अभियान चलाएगी। 30 दिसंबर शाम 6 बजे से अभियान की शुरुआत हो गई है और यह अभियान 1 जनवरी की रात्रि 12 बजे समाप्त होगा। इस बीच पुलिस की अलग-अलग टीम अलग-अलग क्षेत्रों में गश्त करेगी। 54 घंटे के विशेष अभियान के दौरान रक्षक एप्प के तहत बाइक चेकिंग अभियान, नेशनल हाईवे के किनारे एवं अन्य मार्गों में स्थित लाइन होटलों में शराब बिक्री के खिलाफ सर्च अभियान, नेशनल हाईवे पर माल वाहक वाहनों के खड़ा रखने पर रोक, सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन पर प्रतिबंध लगाने, बगैर पेपर के बाइक ड्राइव पर रोक, बाइकों एवं वाहनों के रफ्तार पर नियंत्रण, पिकनिक स्पॉटों पर निगरानी, मंदिरों में निगरानी, डीजे बजाने पर रोक आदि कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। उपरोक्त कार्यक्रम के पीछे का एक मात्र...