गिरडीह, मई 15 -- बगोदर। बगोदर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोर-उचक्के सक्रिय दिख रहे हैं। उनके द्वारा लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला अटका अंतर्गत लच्छीबागी का है। अज्ञात चोरों ने यहां दो अलग-अलग सोलर पंप के मोटर की चोरी कर ली है। साथ ही पाइप और सोलर प्लेट को क्षतिग्रस्त कर दिया है। जानकारी के अनुसार, अटका पूर्वी के पंचायत समिति सदस्य टेक नारायण साव के खेत स्थित कुंआ में सोलर पंप लगा हुआ था। पीएम कुसुम योजना के तहत उनकी पत्नी पार्वती देवी के नाम पर सोलर पंप की पांच महीने पूर्व स्वीकृति हुई थी। स्वीकृति होने के बाद सरकारी स्तर पर सिस्टम मिला तब उसे खेत के कुआं में लगाया गया। इसके बाद उससे फसलों की पटवन की जाने लगी थी। इसी बीच मंगलवार रात्रि में अज्ञात चोरों ने सोलर पंप की चोरी कर ली। पंचायत समिति सदस्य टेक नारायण साव...