गिरडीह, सितम्बर 15 -- बगोदर। बगोदर थाना क्षेत्र के सोनतुरपी में जितिया पर्व की खुशी एक परिवार के लिए मातम में बदल गई। परिवार के कमाऊ सदस्य की नहर के पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान महेश रविदास 36 वर्ष के रूप में की गई है। वह सोनतुरपी का रहनेवाला था और दिहाड़ी मजदूरी कर परिजनों का जीविकोपार्जन करता था। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव मौके पर पहुंचे एवं शव को जब्त कर लिया। बगोदर में पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी कराने के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जरमुन्ने पश्चिमी के पूर्व मुखिया संतोष कुमार रजक ने बताया कि रविवार अहले सुबह महेश रविदास का शव नहर के पानी में छपला हुआ था। वह शनिवार की शाम में ही घर से निकला था। इसके...