गिरडीह, दिसम्बर 5 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र के सोनतुरपी के पास नहर के पानी में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के गैड़ा पंचायत के खूबलाल यादव 68 वर्ष के रूप में हुई है। गुरुवार रात में ही नहर में डूबने की संभावना जताई जा रही है। वह मजदूरी करता था। कयास लगाया जा रहा है कि मजदूरी करके घर लौटने के दौरान हाथ-पैर धोने के लिए वह नहर में उतरा होगा और पैर फिसलने से वह पानी में डूब गया होगा। अधिक ठंड रहने के कारण उसकी मौत हो गई। वैसे शुक्रवार सुबह नहर के पानी में उफनते हुए शव पर लोगों की नजर पड़ी तब हो-हल्ला हुआ और लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस भी पहुंची। शव...