गिरडीह, मई 4 -- बगोदर। 15 वें वित्त आयोग योजना मद के लगभग 11 लाख रुपए की लागत से बगोदर प्रखंड के दोंदलो एवं बगोदर पश्चिमी पंचायत में एक-एक घाट का निर्माण किया जाएगा। जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव की पहल से निर्माण कार्य की स्वीकृति हुई है। बगोदर पश्चिमी पंचायत के अंबाडीह में मोहर सिंह तालाब में एवं दोंदलो के मुखियाखेरी टोला में हरदली नदी में घाटों का निर्माण किया जाएगा। जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने शनिवार को निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। निर्माण कार्य की स्वीकृति और शिलान्यास होने से दोनों गांव के ग्रामीणों में भी खुशी देखी गई। मौके पर जिप उपाध्यक्ष यादव ने कहा कि घाट का निर्माण होने से ग्रामीणों को कई तरह की सुविधाएं होगी। घाट का निर्माण होने से एक तरफ जहां ग्रामीणों को स्नान करने और कपड़ा धोने में सहूलियत होगी वहीं लोक आस्था के महापर्व...