गिरडीह, जुलाई 4 -- बगोदर। बगोदर में बीते मंगलवार शाम हुई सीएसपी संचालक से लूट इस साल की पहली घटना जरूर है लेकिन पिछले तीन सालों की घटनाओं पर गौर करें तब अबतक चार सीएसपी संचालकों से लूटपाट की जा चुकी है। जिसमें धरगुल्ली के सीएसपी संचालक संतोष कुमार से दो बार, मुंडरो के सीएसपी संचालक शिव शंकर राणा से एक बार एवं अलगडीहा के सीएसपी संचालक सचिन कुमार से एक बार लूट हुई है। जिसमें अपराधियों को लगभग 16 लाख रुपए हाथ लगे हैं। हालांकि पुलिस लूट कांड के एक मामले का उद्भेदन करने में सफल रही है। पुलिस ने लूट की राशि के साथ एक-एक कर कुल 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बीते मंगलवार शाम में धरगुल्ली सीएसपी संचालक संतोष कुमार से अज्ञात अपराधियों ने साढ़े तीन लाख रुपए लूट लिए थे। इस घटना के 16 महीने पूर्व फरवरी 2024 में अपराधियों ने अलगडीहा के सीएसपी...