गिरडीह, सितम्बर 30 -- बगोदर, प्रतिनिधि। डांडिया नाइट के कलाकारों के साथ डांडिया डांस पर महिलाएं व युवतियां घंटों थिरकती नजर आईं। हिन्दी गानों से लेकर भक्ति गानों के बोल पर भी कलाकारों के साथ महिलाओं एवं युवतियों के द्वारा डांस किया जा रहा था। मौका था नवरंग डांडिया नाइट का‌। दुर्गा पूजा के मौके पर जूनियर चैंप्स प्ले स्कूल के बैनर तले बगोदर स्थित राधिका पैलेस में सोमवार रात में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया था। जिसमें कलाकारों के द्वारा डांडिया डांस की प्रस्तुति की गई। उनके द्वारा रंग - बिरंगे परिधानों में डांस की प्रस्तुति की गई । इस दौरान कुछ जोड़े भी हाथों में रंगीन स्टिक लेकर और आपस में टकराते हुए डांडिया डांस करते नजर आएं। इसके पूर्व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक नागेन्द्र महतो व अन्य के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभार...