गिरडीह, अक्टूबर 12 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड औंरा मोड़ में शनिवार को सड़क दुघर्टना में स्कूटी सवार पति की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना के बाद कुछ समय तक वाहनों का परिचालन भी प्रभावित रहा। मृतक का नाम हनीफ अंसारी 60 साल है जबकि पत्नी कालिमा खातुन गंभीर रूप से घायल हो गई है। बगोदर में प्राथमिक इलाज किए जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे धनबाद रेफर कर दिया गया है। इधर, घटना की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घटना को दु:खद बताया। साथ ही पीड़ित परिजनों को हिम्मत बंधाते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने आम लोगों से यातायात नियमों का पालन करने एवं हेलमेट लगाकर चलने की अपील की है। इधर पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया...