गिरडीह, जुलाई 17 -- बगोदर। बगोदर प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। हाथियों ने तीसरे दिन यानि मंगलवार को रात्रि में कुसमरजा पंचायत के भागलपुर में उत्पात मचाया है। हाथियों ने दो सरकारी भवनों के साथ एक मिट्टी का मकान और दो-तीन चहारदीवारियों को ध्वस्त कर दिया है। गांव में हाथियों के द्वारा उत्पात मचाए जाने से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति नाराजगी है और हाथियों को इलाके से दूर खदेड़े जाने की मांग की जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश महतो मौके पर पहुंचे एवं हाथियों के द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई किए जाने की मांग प्रशासन से की है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का एक-एक खिड़की को हाथियों ने तोड़ दिया है। स्कूल भवन में रखे मिड-डे - मिल योजना के चावल क...