गिरडीह, जून 30 -- बगोदर, प्रतिनिधि। रोजगार के लिए पलायन करनेवाले एक प्रवासी मजदूर की मौत देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हो गई। मृतक का नाम रंजीत पांडेय 30 साल है तथा वह बगोदर के सुदूरवर्ती पंचायत चौधरीबांध का रहनेवाला था। रविवार रात में उसका शव घर पहुंचा तब परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उसकी पत्नी और बच्चे खूब रो रहे थे। परिजनों के चीख-पुकार से वहां पहुंचे लोगों की आंखें भी नम हो गई थी। घटना की सूचना मिलने पर मुखिया संजय यादव पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि सरकारी स्तर से शव लाने के लिए मिलनेवाली सहयोग राशि पीड़ित परिजनों को दिलाई जाएगी। इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मुखिया ने बताया कि रंजीत पांडेय मुंबई में रहकर मजदूरी करता था। बताया कि रंजीत पांडेय अपने पीछे पत्नी सहित च...