गिरडीह, सितम्बर 23 -- बगोदर, प्रतिनिधि। कोनार नहर के पानी में डूबने से मंगलवार को 57 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। मृतक की पहचान माहुरी गांव निवासी टेको महतो की पत्नी बंधनी देवी के रुप में की गई है। घटना माहुरी के निकट से गुजरे कोनार नहर में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर जरमुन्ने पश्चिमी के पूर्व मुखिया संतोष कुमार रजक मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बंधनी देवी नहर के पानी में नहाने के लिए गई हुई थी। इस बीच पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब जाने की संभावना है। नहर के पानी में डूबी महिला पर जब तक लोगों की नजर पड़ी और उसे पानी से बाहर निकाला गया तब तक देर हो चुकी थी और उसकी मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई थी। इधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर बगोदर पुलिस पहुंची एवं शव को जब्त कर लिया। समाचार लिखे जान...