गिरडीह, अगस्त 17 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड क्षेत्र में वित्तिय वर्ष 2025-26 में कल्याण विभाग के द्वारा आठवीं क्लास के 1854 बच्चों को साइकिल दी जाएगी। बच्चों के बीच साइकिल का वितरण भी किया जा रहा है। जैसे - जैसे साइकिल फिटिंग का कार्य हो रहा है वैसे - वैसे संबंधित स्कूलों को साइकिल उपलब्ध कराई जा रही है एवं स्कूल परिवार के द्वारा गणमान्य लोगों के हाथों साइकिल का वितरण कराया जा रहा है। इस संबंध में प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार बताते हैं कि वित्तिय वर्ष 2025- 26 के लिए प्रखंड क्षेत्र को कुल 1854 साइकिलें उपलब्ध कराई गई है। जिसका वितरण आठवीं क्लास के बच्चों के बीच किया जा रहा है। बताया कि बगोदर स्थित हाई स्कूल कैंपस में साइकिल का पार्ट्स - पूर्जा रखा गया है और मेकेनिक के द्वारा साइकिल फिटिंग किया जा रहा है। बताते है...