गिरडीह, जुलाई 9 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र में मंगलवार को तीन सड़क दुर्घटनाएं हुई। नेशनल हाईवे पर दो एवं सरिया रोड में एक सड़क दुर्घटनाएं हुई। जिसमें चार युवक घायल हो गया है। घायलों का बगोदर ट्रामा सेंटर में प्राथमिक इलाज किए जाने के बाद एक को रांची जबकि एक को धनबाद रेफर कर दिया गया है जबकि दो का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। पहली घटना नेशनल हाईवे के औंरा मोड़ के पास की है, दूसरी घटना घाघरा साइंस कॉलेज के पास की है जबकि तीसरी घटना बगोदर बाजार अंतर्गत सरिया रोड काली मंदिर के पास की है। घटना के बाद औंरा में एक लेन पर कुछ देर तक आवागमन भी बाधित रही। पुलिस मौके पर पहुंची और आवागमन सुचारू कराया सड़क दुघर्टना में युवक गंभीर: बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड औंरा मोड के पास मंगलवार को सड़क दुघर्टना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो ...