गिरडीह, सितम्बर 29 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर में मनाए जाने वाले दुर्गोत्सव का इतिहास बहुत पुराना है। यहां अंग्रेजी हुकूमत के समय से पूजा हो रही है। यहां आयोजित होने वाले दुर्गोत्सव की कहानी जमींदार परिवार से जुड़ी हुई है। इस बार 105 वीं दुर्गोत्सव मन रहा है। इस बार मनाए जा रहे दुर्गोत्सव का पूजा पंडाल इलाके के लिए अनोखा है। अयोध्या में नवनिर्मित रामलला मंदिर की तर्ज पर पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है। ऐसे में पूजा पंडाल भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वैसे इस बार पूजनोत्सव में भी विस्तार हुआ है। दुर्गोत्सव के मौके पर पहली बार खेल स्टेडियम बगोदर में पहली बार डिजनीलैंड मेला लगाया गया है। मां का दर्शन के बाद डिजनीलैंड मेला का आनंद इस बार श्रद्धालु उठा सकेंगे। पट खुलते ही मां का दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा - पंडाल की ओर बढ़ने लगी...