गिरडीह, अप्रैल 22 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड अंतर्गत नेशनल हाइवे पर अटका में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम फुचू ठाकुर 55 साल है तथा वह अटका का रहनेवाला था। बताया जाता है कि वह साइकिल पर सवार होकर अटका बाजार टांड़ की ओर जा रहा था। इसी बीच अटका शिव मंदिर के निकट उसे अज्ञात कार ने अपनी चपेट में ले लिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे गंभीरावस्था में बगोदर ट्रामा सेंटर लाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर ट्रामा सेंटर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। इधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर जिप सदस्य दुर्गेश कुमार, अटका पूर्वी के मुखिया संतोष प्रसाद, भाजपा नेता दीपू मंडल आदि भी ट्रामा सेंटर पहुंचे हुए थे। स्थानीय निवासी स...