सुल्तानपुर, सितम्बर 3 -- सुलतानपुर। जिले में 'नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान' के तहत पंपों का निरीक्षण जारी है, लेकिन आदेश का पूरी तरह पालन नहीं हो पा रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी व परिवहन विभाग की संयुक्त टीम को निरीक्षण में कई पंपों पर बगैर हेलमेट के तेल लेते वाहन चालक दिखे। इस पर जिला पूर्ति अधिकारी ने चार पंप संचालकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। जिले में पम्पों की संख्या करीब 125 है। शासन ने बगैर हेलमेट के तेल नही देने का आदेश जारी किया है। आदेश पालन करने के लिए पूर्ति विभाग की ओर से सभी पम्पों को पत्र भेजा गया है। नो हेलमेट नो पेट्रोल के आदेश का पालन कराने व जागरुकता के लिए बैनर लगाने का निर्देश दिया है। परिवहन व पूर्ति विभाग के निरीक्षण में बगैर हेलमेट के तेल देने के आरोप में मेसर्स बजरंग फिलिंग स्टेशन पयागीपुर, अवध फिलिंग स्टेशन गो...