जामताड़ा, जुलाई 18 -- जामताड़ा। सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन कराने और सड़क दुर्घटना में कमी लाने को पुलिस एवं जिला प्रशासन की पहल तेज हो गई है। नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने की कवायद तेज कर दी गई है। इसका नजारा शुक्रवार को कंबाइंड बिल्डिंग के गेट पर देखने को मिला। चाहे सरकारी कर्मी हों या आम आदमी, अगर हेलमेट नहीं पहना हो तो उन्हें समाहरणालय परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। जिला प्रशासन की ओर से समाहरणालय के गेट पर अनाधिकृत वाहन प्रवेश का एक नोटिस टांग दिया गया है। साथ ही पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। जो बगैर हेलमेट वाले सरकारी कर्मचारियों को भी प्रवेश करने से रोक रहे हैं। वहीं आम आदमी जो अपने विभिन्न कामों से समाहरणालय आ रहे हैं और उन्होंने हेलमेट पहना है या बगैर हेलमेट के हैं उन्हें भी समाहरणालय परि...