संतकबीरनगर, सितम्बर 7 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एसपी संदीप कुमार मीना के निर्देश पर बिना हेलमेट और तीन सवारी चलने वालों के खिलाफ शनिवार को अभियान चला। जिसमें 70 वाहनों का चालान कर 70,000 रुपये जुर्माना वसूला गया। पुलिस की चौतरफा चेकिंग अभियान से हड़कंप मच गया। एसपी ने बताया कि बिना हेलमेट व तीन सवारी अभियान के दौरान कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने 05 वाहनों से 4,000 रुपये, दुधारा पुलिस ने 02 वाहनों से 1,000 रुपये, बखिरा पुलिस ने 10 वाहनों से 12,000 रुपये व यातायात पुलिस ने 53 वाहनो से 53000 रुपये जुर्माना वसूला। इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठाएं। बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड से न चलाने के साथ लोगों से अपील किया कि वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आस...