पीलीभीत, मई 17 -- बिना बताए रिहायशी जगह पर व्यवसायिक गतिविधियों की मिली जानकारी पर विनियमित क्षेत्र के प्रभारी अधिकारी ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को नोटिस जारी किया है। जवाब दाखिल न करने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। विभागीय अधिकारियों ने शहर में अन्य स्थानों पर भी बिना अनुमति व्यवसायिक गतिविधियां करने को चेक कराया है। विनियमित क्षेत्र के अंतर्गत जिले में अलग अलग क्षेत्र में कई स्थान ऐसे हैं कि जहां पर मानक से इतर व्यवसायिक गतिविधियों को संचालित किया गया है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक रिहायशी स्थान पर अगर व्यवसायिक गतिविधि की जाती हैं। तो इसकी जानकारी औपचारिक रूप से देनी होती है। पर शहर में कई स्थानों पर बिना सूचना के व्यवसायिक गतिविधियों को करने का मामला प्रकाश में आया है। ऐसे में नकटादाना चौराहे के पास सिटी सेंटर के नजदीक बिना सूचना ...