बक्सर, मई 8 -- हड़कंप ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई करने का मिला था आदेश अरियांव के दो व सुघरडेरा के एक शिक्षक बर्खास्त डुमरांव, निज संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत शिक्षक जो वर्षों से बगैर सूचना के नदारद हैं। उन पर कार्रवाई का आदेश मिलते ही बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय में आयोजित शिक्षा विभाग की बैठक में डीएम अंशुल अग्रवाल, डीईओ अमरेन्द्र पांडेय के साथ सभी बीडीओ ऑनलाइन जुड़े थे। उइसी दौरान डुमरांव बीडीओ ने सूचना दी कि प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत चार शिक्षक जो मध्य विद्यालय अरियांव की शिक्षिका रूबी कुमारी 2022 से और शिक्षक राममनोहर चौधरी 2014 से ही स्कूल से अनुपस्थित हैं। उसी तरह सुघरडेरा के शिक्षक मनोज कुमार 2019 से हैं। जबकि, नियोजन इकाई द्वारा नियुक्त शिक्षक ...