हाजीपुर, जून 9 -- राघोपुर । संवाद सूत्र राघोपुर प्रखंड एवं बिदुपुर को जोड़ने वाले जिमदारी घाट गंगा नदी के ऊपर बने पीपापुल को कोलकाता के टूरिस्ट जहाज पार करने के लिए सोमवार की दोपहर बाद करीब 3:30 बजे खोल दिया गया। पीपा पुल खोलकर संवेदक ने जहाज को पार करवाया। पीपा पुल के खुलने के कारण लगभग 3 घंटे तक तीखी धूप में पीपा पुल पर आवागमन पूरी तरह से ठप रहा। पीपा पुल के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। इस कारण लोगों को भारी परेशानी हुई। पुल को जहाज पार कराने के लिए अचानक खोले जाने पर लोगों ने नाराजगी जताई। पीपापुल तो राघोपुर की लाइफलाइन है। चारों ओर गंगा से घिरे राघोपुर में पक्का पुल नहीं है। ऐसे में यहां के लोगों की जिंदगी की गाड़ी इसी पीपा पुल पर सरपट भागती है। इधर, यहां के लोगों की परेशानी यह है कि पीपा पुल को जब कभी जहाज आता है पार कराने ...