लखनऊ, जून 2 -- बिजली फाल्ट ठीक करने के दौरान सुरक्षा उपकरण पहनना बहुत जरूरी है। इससे न सिर्फ संविदाकर्मी की जीवन सुरक्षित रहेगा, बल्कि उसका परिवार भी खुशहाल रहेगा। यह बात लखनऊ सेंट्रल जोन के मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने कही। वह सोमवार को लेसा के राजभवन डिवीजन के संविदाकर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी हादसे की नौबत न आए, इसलिए सुरक्षा नियमों और उपकरण का प्रयोग करें। जो संविदा कर्मचारी तीन बार लापरवाही करते पकड़ा जाएगा, उसको नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। मुख्य अभियंता ने कहा कि बिजली लाइन पर काम करने वाले संविदा कर्मचारी सुरक्षा उपकरण और नियमों का पालन नहीं करते। इससे कई बार दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि संविदाकर्मी को सुरक्षा उपकरण मिले, उनका शत-प्रतिशत इस्तेमाल किया जाये, ताकि लाइन ...