लखनऊ, जुलाई 1 -- विद्युत दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लेसा में मंगलवार को विभागीय व संविदाकर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद यदि कोई कर्मचारी बगैर सुरक्षा उपकरण पहने काम करेगा, तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा। लखनऊ सेंट्रल जोन के मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने बताया कि राजाजीपुरम, ऐशबाग, अपट्रॉन, चौक, ठाकुरगंज, रेजीडेंसी, अमीनाबाद, हुसैनगंज व राजभवन डिवीजन में कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण पहनने की हिदायत दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी उपकेंद्रों पर सुरक्षा उपकरण उपलब्ध है। इसके बावजूद यदि कोई कर्मचारी बगैर सुरक्षा उपकरण पहने बिजली के पोल व ट्रांसफार्मर पर कार्य करते हुए पाये गये तो उन्हें नौकरी से निकाला जाएगा। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से बारिश के दौरान बिजली के पोल व ट्रांसफार्मर से दूर रहने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...