उरई, दिसम्बर 11 -- उरई। डॉक्टरों की बिना सहमति के हाई कोर्ट ड्यूटी में भेजे गए नाम के आदेश को शासन से संज्ञान लेने के बाद एक बार फिर डॉक्टरों का गुस्सा फूट पड़ा। शुक्रवार को ओपीडी छोड़ सभी ऑर्थो सर्जन ने सीएमएस के आवास पर जाकर घेराव किया। हाईकोर्ट में डॉक्टरों की स्वेच्छा से ड्यूटी लगाए जाने के लिए अस्पतालों से सूची मांगी गई थी। इसमें जो डॉक्टर स्वयं हाईकोर्ट में ड्यूटी करना चाहते हैं, उनके नाम मांगे गए थे। तब जिला पुरुष अस्पताल के सीएमएस डॉ आनंद उपाध्याय ने बिना डॉक्टरों की सहमति लिए चारों ऑर्थो सर्जन के नाम ड्यूटी के लिए पत्र लिख भेज दिए थे। इससे आक्रोशित डॉ दीपक आर्य, डॉ.शक्ति मिश्रा, डॉ, मधुसूदन राजावत और डॉ राम द्विवेदी ने सीएमएस के आवास पर जाकर खरी खोटी सुनाई थी। डॉक्टर के गुस्से को देखते हुए सीएमएस ने लेटर जारी करवा कर सभी के नाम ह...